लुधियाना  (शिव कोड़ा):  लुधियाना में   75 वे  स्वतंत्रता दिवस के  पर मार्केट कमेटी लुधियाना में कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू की तरफ से तिरंगा झंडा लहराया गया इस मौके पर मार्केट कमेटी लुधियाना के चेयरमैन दर्शन लाल बवेजा और कमीशन एजेंट मेंबरों ने आशु का स्वागत किया इसमें विधायक गेल ,संजय तलवार, दीपक बग्गा इस के इलावा  केबी टाइल्स विजय बवेजा हरिंदर गुप्ता और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे आशु ने इस मौके पर बताया कि कोविड 19 में 17 लाख के ऊपर लुधियाना में अभी तक टिके लगवा चुका हूं और 650 करोड रुपए बुड्ढे नाले का भी प्रोजेक्ट चल रहा है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।