जालंधर: में अक्सर देखा गया है कि लोगों की सुनवाई नहीं हो रही जब भी वह अपनी तकलीफ को लेकर पुलिस प्रशासन के पास जाते हैं तो वहां पर कोई भी नजर नहीं आता और लोगों को निराश होकर वापस लौटना पड़ता है लोग इतने परेशान हो गए है कि उनकी दौड़ लगावाई जा रही है बार-बार अपनी गुहार लग के लिए वह पुलिस प्रशासन के पास जाते हैं पर वहां पर कोई भी न होने के कारण लोग बहुत निराश होकर वापिस आते हैं क्योंकि जब भी लोग अपनी कंप्लीट लेकर पुलिस प्रशासन के पास जाते हैं तो पुलिस प्रशासन की कहीं ना कहीं पर ड्यूटी लगी होती है जैसे की कोई मिनिस्टर आ रहा है उसके साथ ल जाती है या खुद सीएम साहब आ रहे हैं उनके साथ लग जाती है कभी इलेक्श में लग जाती है वैसे तो ह्यूमन राइट्स काउंसिल इंडिया पिछले 5 साल से कम् कर रहा है पर इन ढाई साल में पुलिस प्रशासन का बहुत ही लोगों के कहने अनुसार फेलियर नजर आया है ऐसे कई मामले ह्यूमन राइट्स काउंसिल इंडि के पास आए जैसे की कंप्लेंट नंबर 473890/20/11/2024. और pt 003579 31/8/2024.454572 21/10/2024 3808 12/7/2023. मानव अधिकार परिषद भारत को मजबूरन आज प्रेस तक पहुंच सके
कॉन्फ्रेंस करनी पड़ रही है ताकि हमारी आवाज जो प्रशासन तक पहुंच सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।