वार्ड नंबर 73 के पूरव पार्षद चंद्रजीत कौर संधा ने नए वार्ड 59 में 40 वृद्धावस्था और विधवा पेंशन वितरात की।इस अवसर पर एस.बलबीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत सिंह बाजवा गुरबख्श सिंह बिट्टू लाडी सहोता नीरज तिवारी डॉ. पूरन चंद राजेश कालिया ओम प्रकाश कुलविंदर कश्यप मौजुद रहे .अमित सिंह संधा ने विधायक श.शीतल अंगुराल एमपी श. सुशील रिंकू वी जिला पर्दान अमृतपाल सिंह जी का उनको सहजोग के लिए धन्यवाद दिया। संधा ने कहा के वार्ड वासियों की सेवा का कार्य निरंतर जारी रहेगा अब तक 900 के करीब पेंशन लग चुकी है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।