जालंधर, :आईवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर, में बसंत पंचमी का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया। स्कूल का प्रांगण खुशी और सांस्कृतिक उत्साह के केंद्र में बदल गया।इस अवसर पर स्कूल का परिसर प्रार्थनाओं की धुन, पारंपरिक पोशाकों और पतंग उत्सव की ऊंची उड़ान की भावना से गूंज उठा।
दिन की शुरुआत ज्ञान और बुद्धिमत्ता के आह्वान के साथ हुई। छात्रवृंद  और शिक्षकगण  भक्ति भाव से परिपूर्ण हो माँ  सरस्वती पूजा के लिए एकत्र हुए। इस अवसर पर स्कूल द्वारा पतंगबाजी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने आसमान में रंग-बिरंगी पतं उड़ाए , जिससे मनमोहक दृश्य देखने को मिला।
वासल एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष, श्री के.के वासल जी, चेयरमैन श्री संजीव कुमार वासल जी, उपाध्यक्ष श्रीमती ईना वासल जी, सी.ई.ओ श्री राघव वासल जी और निर्देशिका श्रीमती अदिति वासल जी ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के समारोह एकता और सांस्कृतिक गौरव की भावना को बढ़ाते हैं।सभी सदस्यों ने विद्या की देवी से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की  प्रधानाचार्य  जी ने आईवियन्स को बसंत पंचमी की बधाई देते हुए कहा, “बसंत पंचमी सिर्फ एक उत्सव होने के साथ साथ  यह हमारी सांस्कृतिक भावनाओं का भी प्रतीक है।”

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।