वासल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित आइवी वर्ल्ड स्कूल, जालंधर के प्रांगण में AISSCE बारहवीं कक्षा के परिणाम 2023 -24  की घोषणा के बाद विद्यालय का वातावरण उत्सव में बदल गया। जिसमें विद्यार्थियों ने संगीत विषय में प्रथम वर्मा जी ने तथा सुजय भरद्वाज जी ने अकॉउंटेन्सी में  100  से 100 अंक प्राप्त किये।  सुजई भारद्वाज ने कॉमर्स स्ट्रीम में 95.4% अंकों  के साथ टॉपर्स में पहला स्थान हासिल किया, उसके बाद वत्सल जैन ने 94.6% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में दूसरा स्थान हासिल किया और इशांत महाजन ने साइंस स्ट्रीम में 93.4% अंकों  के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और कॉमर्स स्ट्रीम से 92.2% अंकों के साथ मयंक बहल जी ने और हर्षित वर्मा जी ने चौथा स्थान अर्जित किया ।  इस प्रकार  के उत्कृष्ट परिणाम  पाकर विद्यार्थियों ने अपने अभिभावकों  के नाम को रोशन करने के साथ साथ  विद्यालय के नाम को भी चमकाकर  गौरवान्वित किया है। इस विशेष अवसर पर  छात्रा के अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए अभिभावकों  ने कहा कि यह हमारे जीवन का एक अविस्मरणीय दिन बन गया है, जो छात्रों की ईमानदारी, विद्यालय के होनहार व मेहनती शिक्षकों की लगन, विद्यालय की कर्मठ प्राचार्या के सकारात्मक सहयोग से  ही संभव हो सका है  जिसके लिए हम सभी अभिभावक विद्यालय के आभारी हैं। सभी छात्रों ने अपने उत्कृष्ट परिणाम के बारे में बताते हुए कहा  कि जो छात्र भविष्य में अपने जीवन के लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें सकारात्मक सोच और कड़ी मेहनत के साथ सही समय पर अपना काम करना चाहिए, सफलता हमेशा उनके कदम चूमेगी, यह हम सभी का मुख्य सफलता मंत्र है इसलिए सभी को इसका पालन करना चाहिए।

इसके साथ साथ वासल एजुकेशन  के प्रमुख श्री के.के. के वासल, स्कूल के चेयरमैन संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल, सीईओ राघव वासल और निर्देशिका अदिति वासल   ने सभी छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि  यह छात्रों के निरन्तर प्रयास और उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण है जिसको प्राप्त करने के लिए छात्रों ने अपनी कर्मठता को प्रदर्शित किया है ।

आईवी वर्ल्ड स्कूल की  वरिष्ठ प्रधानाचार्या  जी ने सभी छात्रों के अभिभावकों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए स्कूल पहले भी हरसंभव प्रयास करता रहा है और आगे भी करता रहेगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।