इंदौर : उज्जैन में मंगलवार  सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादस नागदा से खाचरौद जाते वक्त हुआ। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।मंगलवार तड़के कार सवार राकेश बलाई, दीपक सोनी, बाबूलाल, मनोज और राकेश बंबोरिया नागदा से खाचरोद जा रहे थे। खाचरोद से पहले ही उसकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार सवार सभी लोग उसमें बद गए। हादसा देख यहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सभी को बाहर निकालने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे तैसे सभी को बाहर निकाला, जिसमें से राकेश बलाई, दीपक सोनी और बाबूलाल की मौत हो चुकी थी। वहीं मनोज और राकेश बंबारिया को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।