जालंधर :
विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 14 के चौगिट्टी एकता नगर के लोगों से मीटिंग करके समस्या सुनी।
मीटिंग में इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को सिवरज की बड़ी समस्या, गलियों में स्ट्रीट लाइट का बंद होने की समस्या, गलियों में खड़े पड़े होने की समस्या, साफ़ पीने के पानी की समस्या, बाले वाले छतो के फर्म के पैसे ना मिलना एवं रुकी हुई पेंशन को सही करवाना इत्यादि समस्यों से अवगत करवाया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार ने जो वादे किए है, वह जल्द पूरे किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि आपके इलाके की जितनी भी समस्या है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा।
इस मौके पर श्री गुरु रविदास वेलफेयर सोसाइटी के प्रधान हंसराज बालू, हरबंस लाल, रशपाल टिमू, हंसराज, मिंटू, बिल्लू, दीपू, वार्ड प्रभारी जसविंदर सिंह बिल्ला, वार्ड नंबर 16 के आप वालंटियर दीनानाथ के बेटे हरीश कुमार, ब्लॉक प्रभारी मनीष शर्मा, वार्ड नंबर 14 के आप वालंटियर जसविंदर सिंह (बिल्ला), ज्ञान प्रधान, गोरा, संतोख कुमार, रवि, शास्त्री मौजूद थे।