जालंधरः विधायक राजिन्दर बेरी और जगदीश राज राजा की सैंट्रल हलके से टिकट को लेकर कशमकश चल रही थी परंतु आज यह कशमकश खत्म हो गई है। एम.पी. चौधरी संतोख के घर आज मीटिंग हुई जिस दौरान दोनों में आपसी समझौता हो गया है और ये दोनों एक हो गए हैं।

बता दें कि विधायक विधायक राजिन्दर बेरी ने सैंट्रल हलके से टिकट हासिल करके पहली लड़ाई तो जीत ली थी परन्तु टिकट के दूसरे दावेदार मेयर जगदीश राज राजा उनके चुनावी रास्ते में बड़ी रुकावट साबित हो रहे थे। मेयर राजा ने अपने समर्थक कौंसलरों, जिनमें मुख्य तौर पर डा. जसलीन सेठी, बंटी नीलकंठ, मनमोहन सिंह राजू और बब्बी चड्ढा शामिल हैं, के साथ मीटिंग की और हाईकमान के फैसले संबंधित विचार-विमर्श भी किया गया था पर यह सवाल उठता हे  की  राजा से फ़ोन पर बात की तो उनोने  कहां की हमारे बीच कुछ भी नहीं था अगर कुछ कशमकश नहीं थी तो फिर सांसद संतोष सिंह के घर और पार्षदों की मीटिंग करवाने का क्या मतलब है अगर समझौता हुआ है तो पहले किस बात पर आपस में बहस चल रही थी अभी तक यह स्पष्ट करने में सांसद विधायक और पार्षद नाकाम रहे हैं

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।