जालंधर : पंजाबी सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों खूब चर्चा में हैं, लेकिन उनके भारत खास कर चंडीगढ़ में हुए शो को लेकर रोजाना नए विवाद सामने आ रहे हैं। बेशक इस कान्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने फैन्स का दिल जीत लिया हो, लेकिन वह अपने विरोधियों तथा प्रशासन को संतुष्ट नहीं कर पा रहे हैं। खबर आई है कि दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ कान्सर्ट को लेकर नियमों की अवहेलना का मामला सामने आया है तथा इस मामले में आयोजकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है
गौरतलब है कि 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में आयोजित दिलजीत दोसांझ के कान्सर्ट की मंजूरी पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की तरफ से दी गई थी, लेकिन उसमें कुछ शर्तें अंकित की गई थीं। इनमें प्रमुख शर्त यह थी कि कांन्सर्ट के आयोजन के दौरान ध्वनि का स्तर 75 डैसीबल से अधिक नहीं होगा। अदालत ने यह भी कहा था कि अगर ध्वनि का स्तर अधिक होता है तो कान्सर्ट के आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चंडीगढ़ प्रशासन की तरफ से इसी आधार पर आयोजक स्थल के आसपास तीन अलग अलग लोकेशनों पर जांच की गई तो ध्वनि का स्तर 76 से 93 डैसीबल पाया गया, जिसके आधार पर आयोजकों पर एक्शन की तैयारी हो रही है।