अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों की लड़ी को आगे बढ़ाते हुए गीता मन्दिर जालंधर कुन्ज कपूरथला रोड में विश्व शांति हेतु श्री हरिनाम संकीर्तन करवाया। इससे पहले अन्नपूर्णा भवन मॉडल हाउस में डेढ़ सौ जरूरतमंद लोगों को भोजन करवाया गया । संकीर्तन की सेवा में ऐली सी आर जलोटा ,आर के सेठ ने सहयोग किया व लंगर सेवा में अमरीक सिंह सुपुत्र सेवा सिंह ने सहयोग किया । मुख्य मेहमान पवनजीत सिंह बलिया ने कहा विश्व शांति हेतु संकीर्तन और लंगर सेवा बहुत ही सराहनीय कदम है । प्रधान फुल्ल ने कहा कि हमारा क्लब *डिस्ट्रिक्ट स्लोगन मानवता की सच्ची सेवा* को समर्पित है।इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवनजीत सिंह वालिया,वी डी जी 2 एन के महेंद्रू,असिस्टैंट गवर्नर जी डी कुन्द्रा,पूर्व प्रधान केवल शर्मा,संजीव गंभीर,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ ई मीडिया,जगन नाथ सैनी, हर्षवर्धन शर्मा,ऐ के बहल,जयदेव मल्होत्रा, लोकेश बजाज, नरेंद्र शर्मा,प्रदीप जुल्का प्रधान गीता मन्दिर जालंधर कुन्ज, भजन गायक नवल किशोर अग्रवाल,आर के सेठ, सी आर जलोटा,आशा रानी जलोटा, सोनू जलोटा,राम जलोटा,शाम जलोटा,श्रुति जलोटा,विक्की ओहरी,विनोद ओहरी,दविंदर शर्मा,दया कृष्ण छाबड़ा,आनंद कुमार, सुनीता भारद्वाज, योग गुरू सुरेंद्र भारद्वाज, विजय शर्मा,जीवन आशा फुल्ल, पूनम बजाज, वीना शर्मा,कमलेश गर्ग, अमनदीप वालिया,शशि सेठ व सभी मुहल्ला निवासी उपस्थित थे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।