जालंधर, 24 मार्च :- छात्रों को अगर बचपन से ही शिक्षा, खेलों और अन्य गतिविधियों में बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की जाये तो वह भविष्य में एक अच्छा अफसर, खिलाड़ी, उद्यमी, डॉक्टर, वकील आदि के रूप में निकल कर देश का नाम चमका सकते हैं। इसको मद्देनज़र रखते हुए शहरवासियों के लिए उनके बच्चों को मज़बूत शिक्षा नींव देने के लिए मोती बाग़, जीएनडीयू रीजनल कैंपस के पास में सेंट सोल्जर इलीट स्कूल की शुरुयात हुई है। यह स्कूल आईसीएसई (ICSE) पैटर्न पर छात्रों को शिक्षा प्रदान करेगा। स्कूल की शुरुयात  सुखमनी साहिब का पाठ करवा की गई। जिसमें सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन   संगीता चोपड़ा, 300 के करीब पेरेंट्स विषय रूप से उपस्थित हुए। अगर इस स्कूल की खासियत की बात की जाये तो सबसे पहले छात्रों को शिक्षा देने के लिए पूर्णरूप योग्य और आधुनिक तकनीकों से जानकर अध्यापक और स्टाफ मेंबर्स हैं और पूरी तरह से एयर कंडीशनर क्लासरूम, हाई-टेक बिल्डिंग, हर बच्चे पर उचित ध्यान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अगर छात्रों के लिए स्पोर्ट्स में बात की जाये तो इंटरनैशनल स्टाइल सिंथेटिक क्रिकेट पिच, बास्केटबाल, वॉलीबॉल, लॉन टेनिस कोर्ट आदि तैयार किया गया है और इनकी ट्रेनिंग विशेष ट्रेनरों द्वारा दी जाएगी। छात्रों की ट्रांसपोरशन के डीलक्स बसों उपलब्ध हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने बताया कि प्रिंसिपल अमरीक सिंह की योग्य अगवाई में इन फैसिलिटीज के साथ अन्य बहुत सी सुविधाऐं छात्रों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्कूल में छात्रों की रजिस्ट्रेशन/एडमिशन शुरू हो चुकी है और शहरवासियों का भरपूर रिस्पॉन्स मिल रहा है। चोपड़ा ने कहा कि स्कूल प्री-नर्सरी से पांचवीं क्लास तक शुरू किया गया और हर छात्र पर उच्चित ध्यान देने के लिए लिमिटेड सीट्स हैं उन्होंने अपने बच्चों को उचित शिक्षा देने के चाहवान पेरेंट्स को स्कूल आकर उसके देखने के लिए खास आमंत्रित दिया।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।