चंडीगढ़. अब पूरे पंजाब  में अब शहीद भगत सिंह  के शहीदी दिवस यानी 23 मार्च को अवकाश रहेगा. यह घोषणा राज्‍य के नए मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने की है. इससे पहले शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर सिर्फ नवांशहर में अवकाश होता था. अब पूरे पंजाब में हर साल 23 मार्च को अवकाश रहेगा. पंजाब के नए मुख्‍यमंत्री भगवंत मान ने अपना शपथ ग्रहण समारोह भी शहीद भगत सिंह के गांव खटकड़ कलां में किया था. इस दौरान उन्‍हें राज्‍यपाल बनवारी लाल ने शपथ ग्रहण करवाई थी. इस दौरान पूरे पंडाल को बसंती रंग में सजाया गया था

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।