गाजियाबाद। हुबली और कलबुर्गी के बाद हिंडन एयरपोर्ट से पांच और शहरों के लिए जल्द ही उड़ानें शुरू हो सकेंगी। एयरपोर्ट अथारिटी ने विमान सेवा प्रदाता कंपनियों को शिमला, पठानकोट, लुधियाना, बठिंडा और श्रीगंगानगर के लिए सेवा देने के लिए आमंत्रित किया है। उम्मीद है, साल के अंत तक सभी पांच शहरों के लिए उड़ानें शुरू हो सकेंगी।

साल 2019 से शुरू हुए हिंडन एयरपोर्ट से उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के लिए पहली उड़ान शुरू की गई थी। इसके बाद कर्नाटक के हुबली और कलबुर्गी के लिए सेवा संचालित की गई। हालांकि, 2020 में कोरोना की शुरुआत होने के दौरान पिथौरागढ़ के लिए सेवा बंद कर दी गई। बाद में पिथौरागढ़ के लिए सेवा दे रही विमान कंपनी ने इसे पूरी तरह बंद कर दिया।उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत अब हिंडन एयरपोर्ट से हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला, पंजाब के पठानकोट, लुधियाना और बठिंडा तथा राजस्थान के श्रीगंगानगर के लिए फ्लाइट शुरू हो सकेगी।

एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार पांचों स्थानों के लिए सेवा देने के लिए एयरलाइंस कंपनियों को आमंत्रित किया गया है। इस प्रक्रिया के पूरा होने में करीब छह माह लगेंगे। ऐसे में साल के अंत तक लोगों को इन शहरों के लिए हिंडन से फ्लाइट मिल सकेगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।