●  विद्यालय प्रबंधन और प्रधानाचार्य श्रीमती नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल अपने  विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता है।
इसी कड़ी में ध्रुवप्रीत सिंह (कक्षा दसवीं) ने 28 अगस्त 2022 को ‘रश्मि`स निमंत्रण इवेंट्स’ द्वारा आयोजित ‘ओपन MIC क्रिएटिव कॉर्नर प्रतियोगिता’ में भाग लिया। ध्रुवप्रीत सिंह को 16-18 वर्ष के आयु वर्ग के अंर्तगत ‘मिस्टर जालंधर’ के रूप में मॉडलिंग के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ध्रुवप्रीत सिंह को अभिनय के लिए स्वर्ण पदक और प्रमाण-पत्र भी दिया गया।
●प्रधानाचार्या  नीरू नैय्यर जी तथा समस्त शिव ज्योति परिवार ने ध्रुवप्रीत सिंह की इस उपलब्धि के लिए उसे हार्दिक बधाई दी तथा उसकी आगामी प्रतियोगिता के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
●  कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ),डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(मैनेजर,मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट),श्रीमती नीरु नैय्यर(प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती प्रवीण सैली(उप-प्रधानाचार्या) ने ध्रुवप्रीत सिंह,उसके अभिभावकों व शिक्षकों को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएँ प्रेषित कीं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।