विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रगति सदन की इंचार्ज वीनू अग्रवाल तथा श्रीमती रंजू शर्मा के द्वारा ‘लोहड़ी का पावन पर्व’ मनाया गया। श्रीमती परवीन शर्मा तथा श्रीमती कमलजीत कौर के मार्गदर्शन में दृष्टि ने संभाषण तथा मिशिका ने कविता के माध्यम से विद्यार्थियों को ‘लोहड़ी’ के पावन-पर्व एवं इसके ऐतिहासिक महत्त्व के बारे में जानकारी दी। इसके अतिरिक्त श्रीमती रजनी शर्मा तथा श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उत्साह,उमंग तथा खुशियों से सराबोर रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने प्रचलित लोकगीत ‘सुंदर-मुंदरिये’ गाकर लोहड़ी माँगने के विरासती रूप का आनंद उठाया।
● प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली
ने सभी को लोहड़ी व मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि
लोक-आस्था और प्रकृति से जुड़े हमारे पर्व हमें अपनी समृद्ध संस्कृति और विरासत से जोड़े रखते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब का प्रसिद्ध तथा उत्साह से परिपूर्ण पर्व ‘लोहड़ी’ सभी के जीवन में नए उत्साह का संचार करे तथा सबके जीवन में प्रसन्नता के नए द्वार खोले।
● डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति(चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी सभी विद्यार्थियों, स्टाफ़-सदस्यों तथा अभिभावकों को लोहड़ी व मकरसंक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।