मध्य प्रदेश: शिवपुरी जिले में आने वाले फिजिकल थाना क्षेत्र में ढीमर मोहल्ले में बुधवार की रात को कच्चे मकान में अचानक जोरदार धमाका हो गया, सूचना पर तत्काल फिजिकल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि ढीमर मोहल्ला में रहने वाले बल्लू उर्फ ओम प्रकाश का परिवार पटाखे बनाने का काम करता है और घर में रखे पटाखे में आग लगने से धमाका हुआ था, हादसे में ओमप्रकाश की 12 साल की लड़की रुपाली घायल हो गई है।

जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार इस धमाके से पड़ोसियों का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। फिजिकल थाना पुलिस का कहना है कि घर में पांच पैकेट बड़े धमाके के रखे थे उनमें आग लगी है जांच की जा रही है तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। यह घटना बुधवार रात की है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।