दिल्ली: भारतीय शेयर बाजार में अमेरिका का खौफ साफ देखने को मिल रहा है। पहले अमेरिकी डॉलर की मजबूती के चलते रुपए में गिरावट आ रही है, जिसका सीधा असर शेयर बाजार पर पड़ रहा है। दूसरा कारण फेड रिजर्व की आगामी पॉलिसी मीटिंग के फैसले का डर है, जो बाजार में घबराहट का कारण बना हुआ है। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स में 1000 अंकों से अधिक की गिरावट आई है और निवेशकों को 3 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही हैशेयर बाजार मंगलवार को धड़ाम होता हुआ दिखाई दिया। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक दोपहर 12 बजकर 17 मिनट में 952.84 अंकों की गिरावट के साथ 80,801.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 80,732.93 अंकों के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंचा। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 288.75 अंकों की गिरावट के साथ 24,379.50 अंकों पर कारोबार कर रहा है, जबकि कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी करीब 300 अंकों की गिरावट के साथ 24,366.40 अंकों पर आ गई थी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।