जालंधर ( नितिन कौड़ा ) :श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर मे मर्यादा पुरषोत्तम भगवान श्री राम चंद्र जी का प्रकट उत्सव रामनवमी और अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ के प्राक्तन आचार्य नित्य लीला प्रविष्ट ॐ विष्णुपाद 108 श्री श्रीमद् भक्ति बल्लभ तीर्थ गोस्वामी महाराज जी के 100वा जन्मशताब्दी महोत्सव व व्यास पूजा महोत्सव को बड़े हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। सुबह 6 बजे मंदिर परिसर से श्रील गुरुदेव जी के आनुगत्य में प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात मंडी रोड व सेंट्रल टाउन की गलियों से होती हुई मंदिर में विश्राम हुई। प्रभात फेरी का लोगों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। मेरी झोपड़ी दे पाघ खुल जांगे, कृपामई करुणामई दयामई राधे, श्री राम जय राम जय जय राम भजनों द्वारा प्रभात फेरी में आए हुए सभी भक्त भाव विभोर हो गए। प्रभात फेरी के बाद मंदिर में सभी ने श्रील गुरुदेव जी को पुष्पांजलि अर्पित की । हे मेरे गुरुदेव करुणासिंधु करुणा कीजिए” भजन के साथ गुरु जी की महाआरती की गई ।
कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, अमित चड्ढा, अजीत तलवार, टी एल गुप्ता, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, गगन अरोड़ा, सत्यव्रत गुप्ता, सन्नी दुआ, ललित अरोड़ा, संजय पांडे, डॉ मनीष, चंद्र मोहन राय, हेमंत थापर, नीरज कोहली, राधावल्लभ, विजय मक्कड़, यंकील कोहली, दविंदर भाखडी, नरेंद्र कालिया, विकास ठुकराल, राजन गुप्ता, दीपक चोपड़ा, प्रेम चोपड़ा, गुरविंदर, संजीव खन्ना, केशव अग्रवाल, माधव खन्ना राजू खन्ना व अन्य शामिल हुए।