जालन्धर ;संकीर्तन का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा , मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने रामचरितमानस में से गोस्वामी तुलसीदास जी की चौपाई की व्याख्या करते हुए बताया कि थोड़े से समय के लिए भी यदि सत्संग किया जाए तो करोड़ों जन्मों के अपराध नष्ट हो जाते हैं।

प्रभात फेरी में सभी भक्त मन राधा रमण हरि बोल, जय राधे जय राधे राधे – जय राधे जय श्री राधे व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन का रसास्वादन करते हुए भाव विभोर होकर नृत्य करते हुए चल रहे थे।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 1 9 अक्टूबर की प्रभातफेरी यश गुप्ता 65 राजा गार्डन एक्सटेंशन कपूरथला रोड व 20 अक्टूबर की राजन गुप्ता , हाउस नंबर- 40 गली नंबर 16 फ्रेंड्स कॉलोनी से निकाली जाएगी ।

प्रभात फेरी में टी एल गुप्ता , सत्यव्रत गुप्ता, अजय अग्रवाल, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, राकेश चोपड़ा, विकास ठुकराल, नवल, यशपाल अरोड़ा, प्रेम चोपड़ा,अजय अरोड़ा, मनीष अग्रवाल, राकेश कोछड, संजय पांडे, दीपक शर्मा, राजेश खन्ना, वैभव शर्मा, लवलीन, अश्विनी सेठ, संदीप चोपड़ा, हेमंत थापर, मनीष वर्मा, निशु गुप्ता, ललित अरोड़ा, विजय सग्गड, केशव वासन, राजेंद्र लूथरा, चेतन दास, शशि भूषण, राजन गुप्ता, ओम भंडारी, गुरविंदर, सीए गणेश अरोड़ा, गोपाल कृष्ण अरोड़ा, विजय मक्कड़, ललित अग्रवाल, कृष्ण गोपाल, जगन्नाथ शर्मा, माधव खन्ना, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।