श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरियों की श्रृंखला में 11वीं प्रभात फेरी गोपाल कृष्ण स्याल व पंकज स्याल, मेजर कॉलोनी, घास मंडी से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, श्रीनिवास प्रभु, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

केवल कृष्ण जी ने कहा कि यह मनुष्य जीवन भगवान का भजन करने के लिए मिला है। अगर वास्तव में मनुष्य जीवन का लाभ उठाना है तो जीवन में सहनशीलता का होना बहुत जरूरी है ।भगवान का भजन करने वाला सब को सम्मान देगा, आप सम्मान की इच्छा नहीं करता और सहनशील होता है। इसलिए सभी को इस मनुष्य जीवन का लाभ उठाते हुए भगवान का भजन करना चाहिए।

प्रभात फेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी के साथ भक्त हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठा कर संकीर्तन करते हुए चल रहे थे। मेजर कॉलोनी के निवासियों द्वारा प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया।

प्रभात फेरी में – *अब मैं शरण तिहारी जी, मोहि राखौ कृपा निधान, गोविंद जय जय गोपाल जय जय व हरे कृष्ण महामंत्र के साथ बहुत जोरदार संकीर्तन हुआ।*

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 26 अक्टूबर की प्रभात फेरी श्री पवन गोयल के निवास स्थान कालिया कॉलोनी, 27 अक्टूबर श्री अरुण धीर के निवास स्थान 181 रमणीक एवेन्यू और 28 अक्टूबर को श्री मधुसूदन अग्रवाल के निवास स्थान 619 मोता सिंह नगर से निकल जाएगी।

प्रभात फेरी में राजन गुप्ता, डॉ मनीष अग्रवाल, अजय अरोड़ा, राजेंद्र लूथरा, राजीव ढींगरा, ओम भंडारी, अजय अग्रवाल, विकास ठुकराल, नवल, सन्नी दुआ, प्रेम चोपड़ा, संजीव खन्ना, दीपक बंसल, जतिन बंसल, राकेश चोपड़ा, निशु गुप्ता, दिनेश शर्मा, अश्विनी सेठ, संदीप चोपड़ा, हेमंत थापर, राकेश कोछड, मनीष अग्रवाल, चेतन दास, शशि भूषण, दीपक चोपड़ा, रोहित सूद, विशाल भल्ला, ललित अग्रवाल, ललित अरोड़ा, जगन्नाथ शर्मा, वैभव शर्मा, करणवीर, कृष्ण गोपाल, संजय पांडे, मुनीष वर्मा, निपुण भंडारी, हरि कृष्ण, जितेंद्र मोहन, रामदेव वर्मा, दविंदर भाखड़ी व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।