श्री चैतन्य महाप्रभु राधा माधव मंदिर(श्री चैतन्य गौड़ीय मठ), द्वारा कार्तिक (दामोदर) मास के अवसर पर प्रतिदिन निकाली जा रही प्रभात फेरियो की श्रृंखला में 25वीं प्रभातफेरी श्री चंद्र मोहन वैद, निवास स्थान महाराजा गार्डन से निकाली गई।

संकीर्तन का शुभारंभ पुजारी दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमन गुप्ता, कपिल शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, सुरेश कुमार और करतार सिंह द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।

प्रभात फेरी में सबसे आगे श्री चैतन्य महाप्रभु श्री श्री राधा माधव जी की पालकी के साथ भक्त हाथों में रंग बिरंगे झंडे उठा कर नृत्य संकीर्तन करते हुए चल रहे थे।

प्रभात फेरी में – राधा रानी की जय – महारानी की जय, बोलो बरसाने वाली की जय जय व राधे राधे गोविन्द, गोविन्द राधे भजनों द्वारा प्रभात फेरी में आए हुए सभी भक्तों मन मोह लिया और नृत्य करने पर विवश कर दिया।

केवल कृष्ण जी ने ‘हरिनाम सुमिर सुख पायेगा मत भूल मनुष्य पछताएगा’ भाजन का भावार्थ करते कहा कि दु :ख में तो परमात्मा को सभी याद करते हैं लेकिन सुख में कोई याद नहीं करता। जो इसे सुख में याद करे तो फिर दुख हीं क्यों हो ।

मार्ग में न्यू महाराजा गार्डन वेलफेयर सोसाइटी, सुमित वैद, मोहिंदर मेहता, अक्षत मेहता, सुरेंद्र दुआ, शिव कुमार वर्मा, रविंदर अरोड़ा, सुरेंद्र शिंगरी, विनोद अग्रवाल, कपूर परिवार, राम वर्मा, महेंद्र पाल मनकोटिया, चरण सिंह बिंद्रा व महाराजा गार्डन निवासियों द्वारा द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए प्रभात फेरी में शामिल भक्तों का स्वागत किया गया।

मंदिर के महासचिव श्री राजेश शर्मा ने बताया कि 8 नवंबर की प्रभात भारी जगदीश राज, 417 गुरु तेग बहादुर नगर, 09 नवंबर की प्रभात फेरी गौशाला टांडा रोड व 10 नवंबर की प्रभात फेरी विपिन ठुकराल के निवास स्थान दिलबाग नगर से निकाली जाएगी।

प्रभात फेरी में सोनू शर्मा , अजय गोयल , योगेश पासी, राजू यादव , संजय कुमार, जगन्नाथ शर्मा ,कृष्ण गोपाल, लवलीन कुमार, चेतन शर्मा, विकास ठुकराल , नवल ठुकराल , राजीव ढींगरा, जोगिंदर पाल, अनिल जैन,अजीत तलवाड़, राजेंद्र लूथरा, प्रेम चोपड़ा, निशु गुप्ता, मनीष वर्मा, ओम भंडारी, ललित अरोड़ा, अजय अग्रवाल, हेमंत थापर, दीपक बंसल, जतिन बंसल, सीए शशि भूषण, नीतिश शर्मा , यश गुप्ता, रोहित सूद, परमजीत, दीपक चोपड़ा, गौरव भल्ला, अजय अरोड़ा, वैभव शर्मा, यश अरोड़ा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, गौरव मिगलानी, दीपक शर्मा, दीपक अग्रवाल, अश्विनी सेठ, ललित अग्रवाल, हरि कृष्ण, रामदेव वर्मा, जितेंद्र मोहन व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।