श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग में भगवान श्री कृष्ण जी के प्राकट्य के दूसरे दिन नंद उत्सव के साथ-साथ इस्कॉन के संस्थापक श्रील भक्ति वेदांत स्वामी महाराज जी का प्रकट उत्सव भी मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, पुजारी कन्हाई दास, श्रीनिवास, कृष्ण गोपाल, गोवर्धन व शाश्वत गुप्ता द्वारा मंगलाचरण, गुरु वंदना व वैष्णव वंदना से किया गया। केवल कृष्ण जी ने श्रीमद्भागवत के दशम स्कंध से नंद महोत्सव का पाठ करते हुए बताया कि जब ब्रज वासियों ने भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में सुना तो सभी सुंदर सुंदर वस्त्र और आभूषणों से सुशोभित होकर हाथों में कुछ ना कुछ भेंट लेकर नंद भवन की ओर भगवान श्री कृष्ण का दर्शन करने के लिए दौड़े । नंद महाराज भी बहुत आनंद में थे । उन्होंने सभी ब्रज वासियों को वस्त्रों और आभूषणों से सुसज्जित 20 लाख गाय प्रदान की।
मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि 11 सितंबर को श्री राधा अष्टमी मंदिर में बहुत धूमधाम से मनाई जा रही है । उस दिन सुबह 10:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक मंदिर में संकीर्तन होगा । संकीर्तन के दौरान दोपहर 12:00 बजे श्रीमती राधा रानी का प्रकटकालिय अभिषेक सबको दर्शन करने के लिए मिलेगा । उन्होंने बताया कि वर्ष में एक बार श्री राधा अष्टमी के दिन ही राधा रानी जी के चरण दर्शन होते हैं ।
संकीर्तन के अंत में राजेश शर्मा और राधावल्लभ ने *आज तो बधाई बाजे नंद भवन मे* द्वारा बधाई गाई तो सभी खड़े होकर नृत्य संकीर्तन करने लगे ।
कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, टी एल गुप्ता, अजीत तलवाड़, कपिल शर्मा, राकेश कोछड, अमरजीत सिंह अमरी, रमन जैन, सत्यव्रत गुप्ता, रविंद्र चोपड़ा, संदीप चोपड़ा, हेमंत थापर, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, सन्नी दुआ, देविंदर शर्मा, आकाश मल्होत्रा, राजेश कालरा, केशव अग्रवाल, संजय सहगल, आशीष रमन, अनिल सेठ, सुनील सेठ, हरीश महेंद्रू, चंद्र मोहन राय, मिंटू कश्यप, मनीष अग्रवाल, राजन गुप्ता, अश्विनी अग्रवाल, अजय अग्रवाल, गुरवरिंद्र लाडी, विजय सग्गड़, दीपक बांसल, जतिन बांसल, दीपक अग्रवाल, गगन अरोड़ा, संजीव खन्ना, विजय मक्कड़, पारस खन्ना, प्रेम, दीपक, दिनेश, कपिल, चेतन दास, करणवीर, गणेश, मनीष वर्मा, माधव खन्ना, नरेंद्र कालिया, दविंदर भाखड़ी, नीरज कोहली व अन्य शामिल हुए।