जालन्धर :श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव, मंदिर प्रताप बाग में देवोत्थान एकादशी और अखिल भारतीय श्री चैतन्य गौडीय मठ प्रतिष्ठान के प्रतिष्ठता नित्यलीला प्रविष्ट ओम विष्णुपाद 108 त्रिदंडी स्वामी श्री श्रीमद भक्ति दयित माधव गोस्वामी महाराज का 120वा प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया |
संकीर्तन की शुरुआत पुजारी कन्हाई प्रभु, पुजारी श्रीनिवास, श्री केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, अम्बरीष, कृष्ण गोपाल, माधव खन्ना व कृष्ण गोपाल ने गुरुवन्दना व वैष्णव वंदना से की |
श्रील माधव गोस्वामी महाराज जी की महिमा बोलते हुए केवल कृष्ण जी ने कहा कि गुरूजी बहुत सहनशील थे | कितनी भी कठिन परिस्थितियों में उनको असंतुलित होते नहीं देखा | उनका अपने गुरुभाईयों के साथ बहुत स्नेह था। हर समय उनके मुखारविन्द पर मुस्कुराहट रहती थी |
प्रकट उत्सव हम सब मिल मनाते है, सब गुरुदेव गुरुदेव गाते है और मुस्कुराते हैं व हरे कृष्ण महामत्र संकीर्तन करते हुए सभी ने बहुत नृत्य संकीर्तन किया |
दिनेश ढल्ल और संजय सहगल विशेष रूप से अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल हुए | मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने पूरे कार्तिक मॉस में प्रभात फेरी व अन्य उत्सवों में शामिल सभी भक्तों का मंदिर कमेटी की और से धन्यवाद किया |
कार्यक्रम में नरेंद्र गुप्ता, तरसेम लाल गुप्ता, रेवती रमण गुप्ता, कपिल शर्मा, राममिलन पांडे, अजीत तलवाड़, राजन गुप्ता, गगन अरोड़ा, राजीव ढींगरा, सत्यव्रत गुप्ता, विजय सग्गड, राकेश कोछड, चंद्र मोहन राय, गगन अरोडा, अजय अग्रवाल, राजीव ढींगरा, निशु गुप्ता, सन्नी दुआ, करणवीर, दीपक बंसल, जतिन बंसल , प्रेम चोपड़ा, ओम भंडारी, गुरविंदर, अरुण गुप्ता, संजीव खन्ना, जगन्नाथ शर्मा, गौर, धीर कृष्ण दास , विजय मक्कड़, चेतन दास, शशिभूषण, डॉ मनीष अग्रवाल, राधावल्लभ, वैभव शर्मा, गुरप्रीत, गौरव मिगलानी , दिनेश शर्मा, मनीष वर्मा, रामदेव वर्मा व अन्य शामिल हुए ।