
श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप बाग से आज गौर पूर्णिमा और श्री नवद्वीप धाम परिक्रमा के अवसर पर पांचवी प्रभातफेरी मंदिर से प्रातः 6 बजे आरंभ हुई। जिसका शुभारंभ दीनार्ती हर दास प्रभु, केवल कृष्ण, रेवती रमण गुप्ता, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, मनोज कौशल, करतार सिंह, सुरेश कुमार और अभिलाष शर्मा द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना और पंचतत्व द्वारा किया गया।
प्रभात फेरी मंदिर से प्रारंभ होकर प्रताप बाग. मंडी रोड, कृष्ण नगर और सेंट्रल टाउन की गलियों से होती हुई वापिस मन्दिर में विश्राम हुई | प्रभात फेरी में वैष्णवो द्वारा राधेश्याम भजो- श्री कृष्ण भजो मन मेरे कट जाएंगे बंधन तेरे, गौर हरि जय गौर हरि व हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन करते हुए भक्तों ने सभी का मन मोह लिया |
केवल कृष्ण जी ने कहा कि कलियुग पावन अवतारी भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु जी ने श्री नवद्वीप धाम के अंतर्गत श्रीधाम मायापुर में प्रकट होकर जगत के जीवों को उपदेश दिया कि यदि तुम अपना मंगल चाहते हो तो हर समय हरे कृष्ण महामंत्र का उच्चारण करों |
प्रभात फेरी में रवि आहूजा, सुनील सेठ, कपिल शर्मा, अजय अग्रवाल, हेमंत थापर, दिनेश शर्मा, राकेश चोपड़ा , प्रेम चोपड़ा, गौरव भाला, चेतन दास, शशि भूषण, वैभव शर्मा, अजय अरोड़ा, ललित अरोड़ा, सूरज कुमार, संजीव खन्ना, गुरविंदर लाडी, विजय मक्कड़, राकेश चोपड़ा, घनश्याम राय, राकेश कोछड, दीपक बंसल, जतिन बंसल, विशाल भल्ला, अरुण गुप्ता, रामदेव वर्मा, आशीष खुराना, दीपक चोपड़ा, मनीष वर्मा व अन्य शामिल हुए।