श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रताप भाग में चल रहे 66वें वार्षिक श्री हरिनाम संकीर्तन सम्मेलन में दूसरे दिन की सभा में कोलकाता से आए श्रील निरीह महाराज, मथुरा से आए अरण्य महाराज, श्री राम प्रभु, मायापुर से आए श्री दीनबंधु प्रभु, कन्हाई प्रभु, अनंत राम दास प्रभु और हृषिकेष प्रभु ने गुरु वंदना द्वारा संकीर्तन प्रारंभ किया। मदन गोपाल शरण तेरी आयो भजन एवं हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन द्वारा मंदिर में भक्ति की रसधारा प्रवाहित हो रही थी और सभी श्रोतागण उस में डूब कर नृत्य कर रहे थे।

श्री चैतन्य गौडीय मठ के वर्तमान आचार्य श्रील विष्णु महाराज जी ने युगधर्म – श्री हरिनाम संकीर्तन विषय पर बोलते हुए कहा कि शास्त्रों में सतयुग के लिए ध्यान, त्रेता युग के लिए यज्ञ, द्वापर युग के लिए अर्चन और कलयुग के लिए हरीनाम संकीर्तन को सर्वोत्तम साधन बताया गया है । कलयुग में व्यक्ति कितना भी बड़ा यज्ञ करें, कितनी ही तपस्या करें या कोई और साधन करें, किंतु शास्त्रों के निर्देशानुसार उसे सर्वोत्तम लाभ केवल हरि नाम संकीर्तन से ही होगा ।

मठ के महासचिव श्रील जितेंद्रिय महाराज जी ने कहा कि हमारे पूर्व आचार्यों ने कर्म, ज्ञान, योग, त्याग, व्रत व तपस्या आदि का परित्याग करके हरिनाम करने का ही उपदेश दिया है । अतः अन्य सभी प्रकार के साधनों का मोह छोड़कर भगवान के नाम को भगवान से अभिन्न मानकर एकांत भाव से उसका जाप करना ही परम लाभदायक है । इससे बड़ा साधन और कोई नहीं है ।

मंदिर के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि शनिवार को दोपहर 3:00 बजे मंदिर से विशाल रथ यात्रा निकाली जाएगी यह रथयात्रा शहर के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुए मंदिर में ही विश्राम होगी ।

कार्यक्रम में नरिंदर गुप्ता, केवल कृष्ण, अमित चड्ढा, रेवती रमण गुप्ता, अजीत तलवाड़, कपिल शर्मा, पार्षद राजीव ढींगरा, राम मिलन पाण्डेय, अजय अग्रवाल, मिंटू कश्यप, संजय सहगल, हेमंत थापर, दविंदर शर्मा, अजय अरोड़ा, विजय सग्गड़, ललित अरोड़ा, राकेश चोपड़ा, ओम कुमार, राजिंदर लूथरा, वरिंदर बब्बा, मनीष अग्रवाल,दीपक बंसल, जतिन बंसल, राजन गुप्ता, प्रेम चोपड़ा, गोपाल कृष्ण, गणेश अरोड़ा, दिनेश शर्मा, विशाल भल्ला, आशीष खुराना, अशोक भाटिया, जगन्नाथ, अम्बरीष , गौर, पुरुषोत्तम, गौरव मिगलानी, सुरेश कुमार, संजय पांडे, मनोज कौशल, केशव चोपड़ा, विवेक वासन, केशव वासन, अश्विनी अग्रवाल, प्रवेश गुप्ता, राजीव वर्मा, अश्वनी वर्मा, हार्दिक चोपड़ा व अन्य शामिल हुए ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।