जालंधर 21 जनवरी :श्री पंचवटी मंदिर में होने जा रही भागवत कथा के उपलक्ष में आज भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया इस भव्य यात्रा का आयोजन रोहित मीनू चुघ परिवार के निवास स्थान बबरिक चौक से शुरू होकर ढंढार मंदिर शिव दुर्गा मंदिर बाबा बालक नाथ मंदिर मनजीत नगर वेलफेयर सोसाइटी बीकानेर स्वीट शॉप पाहवा फैशन शॉपी गौरव पाहवा नजदीक परशुराम भवन मुकेश बाबा श्री गुरु रविदास सभा से होते हुए श्री पंचवटी मंदिर गौशाला धर्मशाला के प्रांगण में पहुंची मुख्य अतिथि श्रीमती मीतू शीतल अंगूराल विधायक जालंधर वैस्ट समाज सेविका मोनिका सोई पूर्व पार्षद सुनंदा मल्होत्रा सुमन मल्होत्रा अंजू अरोड़ा नेतृत्व में निकाली गई इस शोभायात्रा का सारे क्षेत्र वासियों द्वारा भरपूर स्वागत किया गया शोभा यात्रा के उपरांत सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था भी रोहित चुघ हैरी परिवार द्वारा की गई शनिवार 20 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक भागवत सप्ताह का आयोजन पंचवटी गौशाला के नए बने हाल में किया जाएगा प्रधान लकी मल्होत्रा जी द्वारा सभी क्षेत्र वासियों को इस भागवत सप्ताह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है यह रोजाना शाम 5:00 से 8:00 तक होगा उपरांत सभी के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है प्रसिद्ध धार्मिक गायक कमल दुआ जी द्वारा सारे रास्ते में प्रभु श्री कृष्ण जी महाराज और भगवान राम जी का गुणगान किया गया गौशाला प्रबंधक कमेटी के बाल किशन मैनी तरंविद्र सोई रमेश विज दविंदर अरोड़ा सारे रास्ते मैं भक्तों के साथ नाचते गाते चल रहे थे हैरी जो की चुघ परिवार के दामाद हैं ने अपनी पत्नी सहित भागवत जी को कथा स्थल पर स्थापित किया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।