श्री बांके बिहारी भागवत प्रचार समिति द्वारा साई दास स्कूल ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय भागवत कथा समारोह का दूसरे दिवस का शुभ आरम्भ कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज और मुख्य यजमान के रूप मे उपस्थित श्री यशपाल चौधरी,श्रीमती रेनुका चौधरी, श्री सुनील नय्यर, श्रीमती रिम्मी नय्यर ने अपने परिवार के साथ उपस्थित हो कर दीप प्रज्वलित कर श्री हरी की आरती के साथ कर प्रभु का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
सात दिवसीय भागवत कथा के दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने भगवान शिव- पार्वती विवाह प्रसंग भजनों सहित विस्तार से सुनाया। जिसमें पंडाल भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने विवाह गीतों पर जमकर नृत्य करते हुए कथा का भरपूर आनंद लिया।
कथा व्यास श्रद्धेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण जी महाराज ने कहा कि मनुष्य से गलती हो जाना बड़ी बात नहीं। लेकिन ऐसा होने पर समय रहते सुधार और प्रायश्चित जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो गलती पाप की श्रेणी में आ जाती है। कथा व्यास ने पांडवों के जीवन में होने वाली श्रीकृष्ण की कृपा को बड़े ही सुंदर ढंग से दर्शाया और कहा कि परीक्षित कलियुग के प्रभाव के कारण ऋषि से श्रापित हो जाते हैं। उसी के पश्चाताप में वह शुकदेव जी के पास जाते हैं। भक्ति एक ऐसा उत्तम निवेश है, जो जीवन में परेशानियों का उत्तम समाधान देती है। साथ ही जीवन के बाद मोक्ष भी सुनिश्चित करती है।
उन्होंने कहा की परमात्मा दिखाई नहीं देता है वह हर किसी में बसता है। श्रीमद्भागवत कथा जीवन के सत्य का ज्ञान कराने के साथ ही धर्म और अधर्म के बीच के फर्क को बताती है। कथा श्रवण से सूना जीवन धन्य हो जाता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।