फगवाड़ा 13 नवंबर (शिव कौडा) भारत विकास परिषद द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस को समर्पित भाषण एवं भारत को जानों विषय पर समान्य ज्ञान प्रश्रोतरी प्रतियोगिता श्री महावीर जैन मॉडल हाई स्कूल फगवाड़ा में करवाई गई। इन अन्तर विद्यालय प्रतियोगिताओं में श्री महावीर जैन मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल होशियारपुर रोड फगवाड़ा के विद्यार्थियों ने अपने भाषण कौशल एवं समान्य ज्ञान का बाखूबी परिचय दिया। स्कूल की छात्रा यशदीप कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के एतिहासिक बलिदान विषय पर भाषण में भाग लेते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। जबकि उक्त छात्रा ने भारत को जानों समान्य ज्ञान प्रश्रोतरी में भी अपने स्कूल की टीम का प्रतिनिधित्व किया। जिसमें स्कूल की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों के उत्कृष्ठ प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्कूल प्रिंसीपल जगपाल सिंह ने सभी विजेताओं की सफलता पर उन्हें शसुभकामनाएं दी और भविष्य में और मेहनत के लिये प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिये सम्बंधित अध्यापक वर्ग का आभार भी जताया। स्कूल की प्रबंधन समिति प्रधान अजय जैन सचिव अतुल जैन व कोषाध्यक्ष अजीत जैन ने सभी विजेताओं को उनके उत्तम प्रदर्शन के लिए बधाई दी और पुरस्कृत करते हुए भविष्य में विजय के इस क्रम को जारी रखने हेतु शुभकामनाएं दी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।