फगवाड़ा 23 अप्रैल (शिव कौड़ा) श्री महावीर जैन माडल हाई स्कूल माडल टाऊन फगवाड़ा में दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा हेतु विदायगी के लिए फेयरवैल पार्टी का आयोजन हुआ। स्कूल प्रिंसीपल मैडम ताजप्रीत कौर की अगवाई में आयोजित समागम के दौरान स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष श्री पदम जैन, सचिव ओम प्रकाश जैन तथा कोषाध्यक्ष अनिल जैन विशेष तौर पर शामिल हुए। आयोजित समागम के दौरान विद्यार्थियों ने नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुतियां दी। विद्यार्थियों की माडलिंग सहित प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। जिसमें ऋतिक राज ठाकुर को मिस्टर फेयरवैल, कोहेनूर को मिस फेयरवैल, नितिन चुंबर को मिस्टर हैंडसम, जैसमीन को मिस चार्मिंग, जतिन शर्मा को मिस्टर एंलीगन्ट, जसकंवल कौर को मिस एंलीगन्ट के खिताब से नवाजा गया। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पदम जैन ने दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में कड़ी मेहनत कर अच्छे अंक हासिल करने हेतु प्रेरित किया। मुख्य अध्यापिका ताजप्रीत कौर ने बच्चों के मंगलमय भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जीवन एक संघर्ष है लेकिन परिश्रम करने वाले कभी पराजित नहीं होते। दृढ़ निश्चय से हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ लिख कर जीवन में सफल नागरिक बनने तथा माता-पिता का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी। प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर समूह स्कूल स्टाफ के अलावा स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।