फगवाड़ा 29 दिसंबर (शिव कौड़ा) अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि स्थल पर बनाये जा रहे भव्य श्री राम मन्दिर की खुशी में अरदास वैलफेयर सोसायटी फगवाड़ा की ओर से नववर्ष के प्रथम दिन सोमवार 1 जनवरी को शहर में विशाल भगवा मार्च निकाला जायेगा। यह जानकारी आज मैढ़ राजपूत भवन पुरानी तहसील फगवाड़ा में भगवा मार्च की तैयारियों संबंधी बैठक के पश्चात पत्रकार वार्ता के दौरान सोसायटी के प्रधान जतिन्द्र बोबी ने दी। उन्होंने बताया कि यह भगवा मार्च श्री हनुमत दुर्गा मंदिर चौड़ा खूह फगवाड़ा से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होकर प्राचीन शिव मंदिर पक्का बाग स्टार्च मिल फगवाड़ा में समाप्त होगा। सोसायटी के सदस्यों ने कहा कि अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि स्थल पर मन्दिर निर्माण का संघर्ष सैंकड़ों वर्षों तक जारी रहा। अंतत: सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार मन्दिर का निर्माण होना विश्व के सौ करोड़ से अधिक हिन्दू समाज के लिये गर्व का विषय है। इसे लेकर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिये। सभी को मिलकर भव्य श्री राम मन्दिर निर्माण की खुशी में शामिल होना चाहिये। इस दौरान उपस्थित समूह सोसायटी सदस्यों एवं गणमान्यों ने जय श्री राम का गगनचुंबी उदघोष भी किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजीव बुग्गा, समाज सेवक तजिन्द्र बावा, अशोक डीलक्स, नरिन्द्र कंडा, राजिन्द्र गोगना, राजेश कालिया, सतीश बग्गा, सुरिन्द्र कंडा, कालू निश्चल, अमरजीत सिंह जोड़ा, राजू सहदेव, बलविन्द्र सिंह, अशोक बब्बर, राज मठढआ आदि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।