जालंधर: श्री हरे कृष्णा टावर फ्लैट्स सोसाइटी, जालंधर में विजय कुमार सचदेवा जो सोसाइटी में ही फ्लैट के मालिक हैं, ने अपने हांथों से सोसाइटी में टाइल्स लगा कर अन्य लोगों के लिए मिसाल पेश की। सचदेवा जी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चैनल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। वह प्रतिदिन अपना कुछ समय सोसाइटी को देते है ताकि कुछ सुधार हो सके। काफी लंबे समय से रास्ते में एक बहुत बड़ा गड्डा बन गया था जिसको भरने के बाद सचदेवा जी ने अपने हाथों से टाइल्स लगाई, ताकि किसी भी मेंबर को कोई परेशानी न हो। सचदेवा जी के इस कार्य के लिए डॉक्टर रविंदर वर्मा (वर्मा हॉस्पिटल), श्री गोपाल गोगिया व अन्य सभी ने प्रशंसा की। सचदेवा जी सोसाइटी में कोई न कोई कार्य करवाते रहते हैं। मेंबर्स को सोसाइटी के प्रति ऐसी ही जिम्मेदारी समझनी चाहिए। हम सचदेवा जी की ऐसी सोच को सलाम करते हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।