फगवाड़ा 26 अगस्त (शिव कौड़ा) श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मन्दिर शहीद रमाकांत जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में मन्दिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बाल कृष्ण वधवा के दिशा-निर्देशानुसार कमेटी चेयरमैन राजेश जलोटा राजू एवं कार्यकारी प्रधान गोपाल चोपड़ा बब्बू की देखरेख में करवाये जा रहे श्रीमद् भागवत् कथा ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन स्वामी रवि नन्दन शा ी जी (वृन्दावन) ने श्रद्धालुओं के उमड़े भारी जनसमूह को कथा श्रवण करवाते हुए कहा कि किसी को पाने की तड़प बेशक कष्ट देती है लेकिन भक्तों के मन में यदि भगवान के लिए तड़प हो तो उसमें भी आनंद का अनुभव होता है। भगवान की कृपा के पात्र बनना हो तो रोजाना समय निकाल कर भजन करने के अलावा भगवान के मन्दिर, तीर्थ स्थलों और संतों का दर्शन भी अवश्य करना चाहिए। इससे पूर्व धर्मप्रेमी गौरव दुग्गल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमति मोनिका दुग्गल द्वारा परिवार सहित पूजा अर्चना करवाई गई। कथा की समाप्ति पर लंगर प्रसाद की सेवा प्रेम भाव से बरताई गई। प्रबंधकों ने बताया कि यह कथा 30 अगस्त तक रोजाना सांयकाल 7 बजे शुरु होगी। बुधवार 31 अगस्त को प्रात: 8.30 बजे हवन के साथ कार्यक्रम की इति श्री होगी। इस अवसर पर पारस जलोटा, सनी शर्मा, राजेश कालिया, राजकुमार जलोटा पप्पी, धर्मपाल निश्चल, दर्शन भल्ला, गौरव वोहरा, रोहित बख्शी, बलदेव कलूचा, हैप्पी ब्रोकर, करण बेदी, गुरदीप सिंह कंग, रशपाल राय गुप्ता, चमन लाल शर्मा, अशोक वधवा, बॉबी धीर, दीपक ठाकुर, ऋषि चोपड़ा, सुनील प्रभाकर, मनजीत सिंह लड्डू, कैलाश नाथ गुप्ता, मनोहर लाल भाटिया, प्रदीप भारद्वाज, करण चोपड़ा, नन्नु वर्मा, शेखर उप्पल, रॉकी बांसल, जय अग्रवाल, मनीष उप्पल, विक्की शर्मा, सनी, अभी, राघव उप्पल, गुरप्रीत सिंह के अलावा महिला संकीर्तन मण्डली से राकेश रानी जलोटा, सोनिया जलोटा, रीटा गुप्ता, बिन्दू हांडा, भावना जलोटा, गीता भारद्वाज, पप्पी वधवा, नीलम शर्मा, रजनी चोपड़ा, शिखा वोहरा, रेखा कलूचा, रेनु महन, रुपाली जलोटा, शांता जलोटा, मोनिका जलोटा, सविता भल्ला, श्रीमति दर्शना, किरण वधवा, सीमा वधवा, शबनम चोपड़ा, हरिता धीर, रीना चोपड़ा, रंजना मनखंड, वीना मनखंड सहित बालक सेवक संघ एवं शहर की समस्त सनातन तथा समाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।