मुंबई : इन दिनों पूरा देश कोरोना वायरस महामारी का संकट झेल रहा है. आम लोगों से लेकर देश की नामी हस्तियां भी इस बीमारी की चपेट में हैं. अब खबर आई है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस श‍िल्‍पा शेट्टी कुंद्रा का पूरा परिवार कोरोना  की चपेट में आ चुका है. उनकी 1 साल की बेटी समीशा भी इस बीमारी का शिकार हो गई हैं.

इस बात की जानकारी खुद श‍िल्‍पा शेट्टी ने कुछ देर पहले ही इंस्टाग्राम पर दी है. जिसके अनुसार प‍िछले 10 द‍िन उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं. क्योंकि श‍िल्‍पा के सास-ससुर को सबसे पहले कोरोना हुआ था और जिसके बाद उनके दोनों बच्‍चों समीशा और व‍िवान भी संक्रमण का शिकार हुए. इसके बाद उनकी मां और सबसे अंत उनके पति राज कुंद्रा  भी पॉजिटिव पाए गए. लेकिन बता दें कि एक्‍ट्रेस की र‍िपोर्ट नेगेटिव पाई गई

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।