फगवाड़ा 5 जुलाई (शिव कौड़ा) लुधियाना में दिन-दिहाड़े शिव सेना पंजाब के कार्यकर्ता संदीप थापर पर निहंगों द्वारा किये हमले को लेकर शिव सेना पंजाब के नेताओं ने प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर जमकर भड़ास निकाली। शुक्रवार को लुधियाना में सामने आई दिल दहला देने वाली इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए शिव सेना पंजाब के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इन्द्रजीत करवल, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पलटा, वरिष्ठ नेता बब्बू चोपड़ा और सिटी प्रधान अंकुर बेदी ने कहा कि इस तरह की अमानवीयता वाला कुकृत्य किसी सभ्य व्यक्ति का काम नहीं है। आजकल पंजाब की सडक़ों पर निहंगों के वेश में कुछ नर पिशाच घूम रहे हैं, जिन पर शिकंजा कसने से शायद पंजाब सरकार को डर लगता है। यही वजह है कि आये दिन इस तरह का खून-खराबा हो रहा है। करवल एवं पलटा ने बताया कि आज जालंधर में उनके संगठन की मुख्यमंत्री से भेंट का कार्यक्रम था। जिसमें इन्हीं मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन अचानक से लुधियाना की इस घटना का पता चला तो वे लुधियाना के लिये निकल रहे हैं। इन्द्रजीत करवल ने कहा कि एक निहत्थे इन्सान पर तलवार से ताबड़तोड़ वार करना आखिर कहां की बहादुरी है। शिव सेना नेताओं ने तल्ख लहजे में जहां पंजाब सरकार से संदीप थापर के हमलावरों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की वहीं श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार और निहंग जत्थेबंदियों से भी मांग कर कहा कि वे इस घटना की कड़ी निंदा करें वरना निहंगों के वेष में घूम रहे हिन्दुओं के रक्त के प्यासों का हौसला और बढ़ेगा। यदि ऐसा हुआ तो हिन्दुओं के रक्त के छींटे सम्मानीय निहंगों के दामन को भी दागदार करेंगे। उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से भी इस घटना का कड़ा संज्ञान लेने की मांग की और कहा कि संदीप थापर का संबंध शहीद-ए-आजम भगत सिंह के साथ भारत की आजादी के लिये प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद सुखदेव थापर के परिवार से है। यदि स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को भारत सरकार सुरक्षा नहीं दे सकती तो आम जनता की रक्षा कौन करेगा। करवल और पलटा ने भगवंत मान सरकार से मांग कर कहा कि हिन्दू नेताओं को जो गनमैन दिये गये हैं उन्हें इस तरह की स्थिति में हथयारों के प्रयोग की खुली छूट दी जाये। साथ ही ड्यूटी निभाने की बजाये तमाशबीनों में शामिल होने पर गनमैनों की जवाबदेही भी तय की जाये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिव सेना पंजाब संदीप थापर को न्याय दिला कर रहेगा। इसके लिये जिस स्तर पर संघर्ष की जरूरत होगी वह किया जायेगा।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।