अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह के कत्ल में जालंधर देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर देहात पुलिस ने हत्याकांड के आरोपियों को वैपन उपलब्ध करवाने तथा वारदात के लिए रैकी करने में मदद करने वाले मुख्यारोपी यादविंगर यादा को गिरफ्तार किया है। बता दें कि 14 मार्च को इंटरनैशनल कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने वारदात में संलिप्त कौशल चौधरी, अमित डागर, फतेह नागरी, सिमरनजीत उर्फ जुझार को गिरफ्तार कर लिया था एस.एस.पी. सतिन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सिमरनजीत जुझार से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वारदात में उसका साला यादविन्द्र सिंह उर्फ याद वासी अभयपुर, पीलीभीत,यू.पी. भी शामिल थे। याददविन्द्र ने अपने जीजा जुझार, सुक्खा दुनीका और सनावर ढिल्लों के कहने पर शूटरों को वारदात स्थलकी रैकी करवाने, वैपन उपलब्ध करवाने तथा भागने में मदद करने का काम किया था। एस.एस.पी. ने बताया कि याददविन्द्र को उसका साला यादावेन्द्र सिंह उफ याद वासी अभयपुर, पीलीभीत, यू.पी. भी शामिल थे। याददविन्द्र ने अपने जीजा जुझार, सुक्खा दुनीका और सनावर ढिल्लों के कहने पर शूटरों को वारदात स्थल की रैकी करवाने, वैपन उपलब्ध करवाने तथा भागने में मदद करने का काम किया था। एस.एस.पी. ने बताया कि याददविन्द्र कोगिरफ्तार करके पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल 32 बौरएक पिस्तौल 30 बोर तथा मोहिन्द्र गाड़ी बरामद की है। एस.एस.पी. ने बताया कि वारदात में संलिप्त अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।