जालंधर : सफलता की सीढ़ी अच्छे अवसरों पर कदम रखकर ही चढ़ी जाती है। कैंब्रिज
इंटरनेशनल स्कूल जालंधर सदैव अपने विद्यार्थियों को उत्तम अवसर, वैश्विक
मानसिकता, श्रेष्ठ अधिगम एवं उज्ज्वल भविष्य प्रदान करता रहा है। संपादन एक
कला है | यह अपने संपूर्ण अर्थों में पत्रकारिता के उस काम का सम्मिलित नाम है,
जिसकी लंबी प्रक्रिया के बाद कोई समाचार लेख फीचर साक्षात्कार आदि प्रकाशन
और प्रसारण की स्थिति में पहुँचते हैं | अपनी इसी कला का परिचय देते हुए कैंब्रिज
इंटरनेशनल छोटी बारादरी, जालंधर की सातवीं कक्षा की छात्रा परिधि गर्ग ने 8
जुलाई 2019 को लीला पैलेस में आयोजित ‘दैनिक भास्कर जूनियर एडिटर संपादक’
प्रतियोगिता में भाग लेकर (महिला एवं बाल विकास मंत्री,कपड़ा मंत्रालय) श्रीमती
स्मृति इरानी के द्वारा राष्ट्रीय विजेता का खिताब हासिल कर स्कूल का नाम
सुनहरी पन्नों में दर्ज करवाया | इस प्रतियोगिता में लगभग 12 जिलों के पाँच लाख
प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिसमें से केवल 580 प्रतियोगियों का जिला स्तर तथा 70
प्रतियोगियों का राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन किया गया |
परिधि गर्ग ने राष्ट्रीय विजेता का खिताब हासिल कर न केवल अपना और अपने
अभिभावकों का नाम रोशन किया, बल्कि स्कूल के नाम को भी चार चाँद लगा दिए
| इससे पहले भी यह हरफनमौला बच्ची चंडीगढ़ व हिमाचल जोन के स्टेट लेवल
की विजेता बन टी०वी० कलाकार श्रीमती किरण खेर के द्वारा सम्मानित की जा
चुकी हैं |
इस अवसर पर लर्निंग विंग्स के चेयरमैन श्री अजय भाटिया, वाइस चेयरमैन श्री
नितिन कोहली, प्रैजीडेंट श्री दीपक भाटिया, मेम्बर ऑफ़ स्कूल मैनेजमेंट श्री मती
मोना भाटिया और पूजा भाटिया, सीनियर एग्जी़क्यूटिव डायरेक्टर श्री जे. के.
कोहली, सी ई ओ डॉ. बृजेश कुमार ,चीफ एजुकेशन ऑफिसर सुश्री दीपा डोगरा,
लर्निंग विंग्स के डायरेक्टर ऑपरेशन श्री मती गीता महाजन, श्रीमती मीनू हुरिया व
प्रिंसिपल श्रीमती किरणजोत ढिल्लों ने संपादन के क्षेत्र में अपने इस चमकते सितारे
(परिधि गर्ग) के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे व उसके पूरे परिवार
को शुभकामनाएँ दीं।