संस्कृति के . एम . वी . स्कूल के प्रांगण में महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को
श्रद्धांजलि देते हुए पंजाब स्कूल जोनल टूर्नामैंट के अंतर्गत बास्केटबॉल एवं वालीबॉल खेलों
का समापन समारोह बड़े धूमधाम से हुआ । समापन समारोह में आर्य शिक्षा मंडल प्रधान
चंद्रमोहन  ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दी। चंद्रमोहन जी ने सभी
खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करते हुए उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई देते हुए
कहा कि जो हारता है, वह भविष्य का चैंपियन होता है इसलिए हार से निराश नहीं होना
चाहिए । इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा जी ने अपने संबोधन में खेलों को
छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक बताते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का
साधन ही नहीं बल्कि यह हमें एकजुट रहने का भी संदेश देता है । अंत में सभी विजेता
खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मैडल एवं प्रशस्ति पत्रों का वितरण किया गया। चल रहे छह
दिवसीय टूर्नामैंट का परिणाम इस प्रकार रहा – ऑवर ऑल विजेता टीम पुलिस डी . ए . वी
. स्कूल और प्रथम रनर अप – डी.पी. एस .एवं द्वितीय रनर अप संस्कृति के .एम . वी . स्कूल
की टीमें रहीं । इसके अतिरिक्त अच्छे प्रदर्शन के लिए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल
हज़ारा के खिलाड़ी गौरव (वालीबॉल ) को बैस्ट स्मैशर व पुलिस डी . ए . वी . पब्लिक
स्कूल के बास्केटबॉल खिलाड़ी मनराज ढिल्लों को बैस्ट शूटर के खिताब से सम्मानित किया
गया ।सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती रचना
मोंगा जी ने कहा कि भविष्य में स्कूल की तरफ से खिलाड़ियों के लिए आधुनिक सुविधाओं के
साथ कई प्रकार के ट्रेनिंग कैंप आयोजित किए जाएँगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।