संस्कृति केएमवी स्कूल प्रांगण में हर्षोल्लास से19 वां वार्षिकोत्सव मनाया गया मुख्य अतिथि रहे आर्य शिक्षा मंडल के प्रधान चंद्र मोहन जी एवं नीरजा चंद्रमोहन । अन्य अतिथियों में स्कूल मैनेजर डॉ• अतिमा शर्मा द्विवेदी, वाइस प्रेसिडेंट सुषमा चावला, कोषाध्यक्ष एवं ध्रुव मित्तल, आर्य शिक्षा मंडल प्रबंधक सदस्य डॉ• प्रिंसिपल प्रदीप भंडारी एवं डॉ• सतपाल गुप्ता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । हवन द्वारा वार्षिकोत्सव के प्रारंभ उपरांत मुख्य अतिथि चंद्र मोहन जी एवं अन्य अतिथियों का पुष्पों के साथ हार्दिक स्वागत किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर चंद्र मोहन ने समारोह का आरंभ करने की आज्ञा प्रदान की । समारोह में संस्कृति के.एम.वी. स्कूल छात्रों द्वारा सिंड्रेला फ्यूजन नाट्य रूपांतरण 2021 एवं कव्वाली द्वारा सूफी परंपरा की झलक प्रस्तुत की गई । चंद्र मोहन ने समारोह का समापन करते हुए विद्यार्थियों के प्रयासों को सराहा साथ ही सभी को समय अनुसार दैनिक जीवन में बढ़ती एडवांस टेक्नोलॉजी का ज्ञान प्राप्त कर भविष्य में होने वाले बदलावों से अवगत होते हुए अपने आप को इतना सक्षम बनाने के लिए कहा। स्कूल प्रधानाचार्या रचना मोंगा ने गत वर्ष अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं उनके माता-पिता हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए उनके प्रति अपना आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं अध्यापकों के सहयोग द्वारा ही संस्कृति केएमवी स्कूल को गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ साथ ही साथ रचना मोंगा जी ने कहा कि हमारा आने वाला भविष्य चाहे जितना भी टेक्नोलॉजी से भरपूर हो जाए परंतु मानवीय संवेदनाओं के प्रति कभी भी संवेदनहीन नहीं हो सकता इसलिए हमें अपने संस्कृतिक नैतिक मूल्यों एवं मौलिक अधिकारों के प्रति सदैव सजग रहते हुए समय अनुसार स्वयं को परिस्थिती अनुरूप ढलना आना चाहिए ताकि हम आने वाली पीढ़ी के प्रति उत्तरदायी बन सकें ।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।