संस्कृति केएमवी स्कूल प्रधानाचार्या  रचना मोंगा‚ शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने वैश्विक
प्रकृतिवादी, स्पिक मैके संस्थापक, पद्म श्री डॉ• किरन सेठ का ग्रीन सेंपलिंग और स्कूल लोगो
कैप देते हुए भव्य स्वागत किया। डॉ• किरन सेठ जो कि अकेले ही अपने महानतम उद्देश्य के
साथ जम्मू से कन्याकुमारी तक की साइकिल यात्रा पर अग्रसर हैं उन्होंने अपना प्रथम पड़ाव
संस्कृति केएमवी स्कूल जालंधर में किया। उनका भव्य अभिनंदन स्कूल प्रधानाचार्या श्रीमती
रचना मोंगा‚ज्योति सग्गी सदस्या स्कूल प्रबंधक कमेटी अनुराधा सोंधी नेशनल
एग्ज़ीक्यूटिव,  सुमन डायरेक्टर मिडिया स्पिक मैके, नीरू अग्रवाल एवं श्री हरिश
स्पिक मैके वोलेंटियर, मिडिया टीम दूरदर्शन आदि की उपस्थिति में विद्यार्थियों द्वारा
सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा किया गया।
स्वागत समारोह उपरांत डॉ•किरण सेठ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप
सभी का यह दायित्व है कि अपनी संस्कृति और सभ्यता को संभालते हुए अपने जीवन लक्ष्य
के प्रति निष्ठावान रहें। उन्होंने अपने मैडिटेशन अनुभवों द्वारा मेडिटेशन को ध्यान केंद्रित
करने का सरलतम साधन बताया। जिससे हम आसानी से अपने कार्यों में दक्षता प्राप्त कर
सकते हैं। डॉक्टर किरण सेठ की साइकिल यात्रा का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और सभ्यता
का प्रचार एवं प्रसार, सुरक्षित वातावरण अनुकूलित स्वभाव एवं सादा जीवन उच्च विचार
हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती रचना मोंगा जी ने डॉ• किरण सेठ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए
कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय अभियान भारतीय संस्कृति की सुरक्षा प्रचार एवं
प्रसार द्वारा , मानवता का संदेश युवाओं तक पहुंँचाने के लिए अपने योगदान हेतु संस्कृति
केएमवी स्कूल प्रति क्षण तत्पर है। संस्कृति केएमवी स्कूल अपने आयोजनों द्वारा प्रकृति एवं
संस्कृति की सुरक्षा का संदेश सामाजिक स्तर पर पहुँचाता रहेगा ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।