जालंधर पंजाब के जालंधर से बड़ी दुर्घटना की खबर सामने आ रही है, जालंधर में भीषण सड़क हादसे में पिता व 2 बच्चों की मौत हो गई है और मां-बेटी गंभीर घायल हुए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्टिवा कार की से टक्कर भीषण टक्कर हुई है I जालंधर के भोगपुर क्षेत्र के अंतर्गत आते पचरंगा गांव के पास एंडेवर कार और स्कूटी में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। स्कूटी पर कुल 5 लोग सवार हो कर जा रहे थे। हादसे में पिता और दो बच्चों की मौत हुई है। वहीं मां और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं।घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है । घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचरंगा चौकी और भोगपुर थाने की पुलिस मामले मौके पर पहुंच गई है और पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है I
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।