उत्तर प्रदेश : आगरा के फतेहाबाद क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक भीषण सड़क हादसे में बस पर सवार दो बच्चों और एक महिला समेत आठ लोगाें की मृत्यु हो गई और करीब 40 लोग घायल हो गये हैं।
फतेहाबाद क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार एक बस बिहार के सीतामढ़ी से जयपुर मजदूरों को लेकर जा रही थी। बस फतेहाबाद क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर एक सड़क किनारे खडे ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि करीब 40 लोग घायल हो गये। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । उन्होंने बताया कि एक महिला और बच्चे समेत तीन लोगों की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।