नई दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट के बार पुलिस और वकीलों में हुई हिंसक झड़प का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को साकेत कोर्ट के बाहर भी एक पुलिसवाले को फिर वकीलों द्वारा पीटे जाने की घटना के बाद पुलिसकर्मियों का भी मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने प्रदर्शन किया।

बढ़ते प्रदर्शन को देखकर कमिश्नर भी प्रदर्शनकारियों से मिलकर पहुंचे। कमिश्नर ने कहा कि दिल्ली पुलिस एक प्रतिष्ठित फोर्स है और यह सभी के लिए परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से गठित एक जुडिशल कमेटी इस मामले की जांच कर रही है। कश्मिनर ने प्रदर्शनकारियों से काम पर लौटने की अपील की।

जब तक कमिश्नर संबोधित कर रहे थे, तब तक नारेबाजी चलती रही। एक टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ पुलिसवालों ने ‘पुलिस कमिश्नर कैसा हो, किरन बेदी जैसा हो’ के भी नारे लगाया। बता दें कि ड्यूटी छोड़ कर प्रदर्शन कर रहे पुलिसवालों का साथ देने कुछ रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के भी पहुंचने की खबर है।

इससे पहले, नाराज पुलिसवालों को मनाने के लिए एक डीसीपी स्तर के अधिकारी पहुंचे। उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारी इस मामले पर संज्ञान ले रहे हैं और जल्द ही कोई रास्ता निकाला जाएगा। हालांकि, अफसर के इस आश्वासन से पुलिसवाले संतुष्ट नहीं दिखे।

मीडिया से बातचीत में एक ने कहा कि जब सड़कों से लेकर अदालत तक में पुलिसवाले पीटे जा रहे हैं, ऐसे में उनके परिवार का प्रमुख यानी दिल्ली पुलिस के कमिश्नर कहां हैं?

उधर, दिल्ली उच्च न्यायालय ने वकीलों और पुलिस के बीच झड़प की घटना के बाद तीस हजारी और कड़कड़डूमा जिला अदालतों में बार संघों के चुनाव कराने पर सोमवार को रोक लगा दी। तीस हजारी और कड़कड़डूमा अदालतों में बार एसोसिएशनों के चुनाव क्रमश: मंगलवार तथा बृहस्पतिवार को होने थे। जस्टिस जी एस सिस्तानी तथा न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने कहा कि चुनाव अगले आदेश तक टाल दिए गए हैं।

दिवाली के पटाखों और हरियाणा-पंजाब में जलाई जा रही पराली का धुआं अब दिल्ली का दम घोंटने लगा है।
अब हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि दिल्ली-एनसीआर के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पर्यावरण संबंधी पैनल EPCA ने बड़ा फैसला लिया है और दिल्ली में हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दी है

वहीं, इस घटना के विरोध में सोमवार को लखनऊ में हाई कोर्ट सहित अधीनस्थ अदालतों के वकील न्यायिक कार्यो से दूर रहे। लिहाजा अदालतों में न्यायिक कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। अवध बार एसोसिएशन व सेंट्रल बार एसोसिएशन ने इस घटना की निंदा करते हुए लॉयर्स प्रोटेक्शन एक्ट (अधिवक्ता सुरक्षा/संरक्षा कानून) लागू करने की मांग की है। घटना के विरोध में वकीलों ने जूलूस निकाला तथा पुराने हाईकोर्ट चौराहे पर दिल्ली पुलिस का पुतला भी फूंका। हमले में घायल वकीलों का समुचित इलाज व दोषी पुलिस वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।