जालन्धर: माडल टाऊन स्थित डेरा सतकरतार की मार्किट में लाकडाऊन दौरान सत करतार डिजाईनर ड्रैसिस का मालिक दुकान खोल कर सरेआम ग्राहकों को सामान बेच रहा था जिसकी सूचना एक जागरुक शहरवासी द्वारा थाना 6 में दी गई मगर मौके पर पुलिस नहीं पहुंची जब मौके की वीडियो पत्रकारों के पास पहुंची तो पत्रकार कवरेज करने के लिए वहां पहुंचे लेकिन वहां पर सत करतार डिजाईनर ड्रैसिस का मालिक दुकान के अंदर ग्राहकों को सामान बेच रहा था। मीडिया को देख दुकानदार ने दुकान का शटर बंद कर लिया और कुछ देर बाद ग्राहकों को वहां से आधा शटर उठाकर बाहर निकाल दिया और खुद दुकान व अपनी गाड़ी को खुला छोड़ कर डेरे में भाग गया।इतने में पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पत्रकारों ने इस मामले में पुलिस को मौके की वीडियो दिखाई और उक्त दुकानदार के खिलाफ कारवाई के लिए कहा। जिसकी जांच एसीपी हरिंदर सिंह गिल ने की और बाद में थाना 6 के प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने सत करतार डिजाईनर ड्रैसिस के मालिक मंजीत गुलाटी पुुत्र सुनील गुलाटी वासी एफसीआई कालोनी जीटीबी नगर के खिलाफ आईपीसी की धारा 3 एपीडेमिक डिसीस एक्ट 51 डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट 2005, 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया।