16 अप्रैल, जालंधर ( ) हमारा महान ऐतिहासिक पर्व बैसाखी अनंत खुशियां लेकर आता है। इस पावन अवसर पर नामधारी प्रमुख सतगुरु दिलीप सिंह जी की प्रेरणा से संगत द्वारा विभिन्न स्थानों पर नववर्ष भी मनाया जाता है।

जालंधर स्कूल की प्रधानाध्यापिका राजपाल कौर का कहना है कि सतगुरु दलीप सिंह जी हमेशा हमें अपनी सभ्यता और संस्कृति से जोड़ने की प्रेरणा देते हैं, बच्चों को संस्कारों से जुड़ना सिखाते हैं। उनकी कृपा से संचालित जालंधर स्कूल में हर साल की तरह बैसाखी के पावन अवसर पर अपना नया साल बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसकी शुरुआत मूल मंत्र और शबद गायन से हुई। स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें लोकगीत, नाटक, कविता, भांगड़ा, गिद्दा और छोटे बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नामधारी पंथ के चमकते सितारे भगत सिंह नामधारी और उनके साथियों ने अपने मधुर स्वर में दिव्य भजन गाकर समारोह में चार चांद लगा दिए। इसके अलावा छोटे बच्चों तरणप्रीत सिंह और भूपिंदर सिंह ने भी रागों पर आधारित भजन गाकर संगत को आनंदित किया। अंत में शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका राजपाल कौर व जालंधर एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष पलविंदर सिंह जी ने मुख्य अतिथियों का आभार जताया और उनका सम्मान किया। सभा को संबोधित करते हुए पलविंदर सिंह ने कहा कि आज बैसाखी का दिन है जो हमारे इतिहास की महान और अमिट यादों से जुड़ा है। इस दिन साहिबे कमाल गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा पंथ की साजना की, जिन्होंने अन्याय और जुल्मों से लड़कर धर्म और देश की रक्षा की। इसी तरह 1857 ईस्वी को वैसाखी के दिन ही सतगुरु राम सिंह जी ने संत खालसे की सृजना कर, पतित होते सिख धर्म को पुनर्जीवित किया। राजपाल कौर ने कहा कि इस शुभ दिन पर हम सतगुरु दलीप सिंह जी की प्रेरणा से भारतीय संस्कृति के अनुसार अपना नया साल मना रहे हैं ताकि हमारे बच्चे और हमारा समाज अपनी भारतीय संस्कृति से परिचित हो सके। इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय धर्म जागरण टोली (आर.एस.एस.) के श्री सुनील सहगल, श्री मनोज नन्ना जी (हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष), बी.जे.पी. की समाज सेविका दीपाली बागड़िया, सरदार सरबजीत सिंह भिंडर और मैडम रूपिंदर कौर जी ने पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। श्री सुनील सहगल जी ने प्रोग्राम की प्रशंसा की तथा बच्चों को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा शिव शक्ति सेवा ट्रस्ट, गदाईपुर की पूरी टीम, संत तरलोक सिंह जी, जत्थेदार अमरीक सिंह जी, तरसेम सिंह, अमरजीत सिंह बेह्गल, रंजीत सिंह, स्कूल का पूरा स्टाफ : मैडम रोजी रानी, जसवीर कौर, रमनदीप कौर, संदीप कौर, निशा, अमृत कौर, मीना, तौसीन, सिंधु, अंजलि तथा बच्चों के अभिवावक मौजूद रहे । सभी को प्रसाद व जूस का वितरण किया गया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।