नकोदर : (झलमन) पुलिस कप्तान नवजोत सिंह माहल के द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहीम के तहत वतस्ला गुप्ता आईपीएस सहायक पुलिस कप्तान पुलिस सब डिविजन नकोदर अजय सिंह डीएसपी नारकोटिक्स सेल जालंधर की ओेर से एसटीएफ जालंधर देहाती के साथ मिलकर नशों के खिलाफ शुरू की मुहीम के तहत कार्रवाई करते हुए एक स्मगलर को 1 किलो अफीम के साथ काबू किया सदर थाना मुखी सिकंदर सिंह ने बताया कि एएसआई जोगिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ नूरमहल रोड गांव लितरा चौक पर नाकाबंदी की हुई थी नाकाबंदी के दौरान पुलिस पार्टी ने हेम सिंह पुत्र सियाराम वासी ग्राम तिगाई दत्त नगर बरेली थाना अलीगंज जिला बरेली यूपी को काबू करके उसके पास से 1 किलो अफीम बरामद की थाना मुखी ने बताया कि मुलजिम से पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह यूपी से अफीम लेकर आता और पंजाब के अलग -अलग स्थानों में महंगे भाव में बेचता था पुलिस जांच कर रही है कि मुलजिम अफीम की सप्लाई किस जगह पर देने जा रहा था थाना मुखी ने पत्रकारो से बात करते हुए बताया की किसी भी नशा तस्कर को बक्शा नहीं जाएगा और इसी तरह एक और शराब के दर्ज मामले में अदालत की ओर से भगौड़ा करार दिये मुलजिम बिक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की पुत्र बलबीर सिंह वासी गांव टूट कला थाना सदर नकोदर को एएसआई जनक राज ने काबू कर आगे की कारवाही शुरू करदी है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।