जालंधर:आज शिव सेना समाजवादी के युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार (बंटी) ने बजाज फाइनेस कंपनी द्वारा सरकार को आदेशो की धाज़िया उड़ाने सबंधी वा बजाज फाइनेस कंपनी का लाइसेंस रद करवाने साबंधी वा बजाज फाइनेस कंपनी पर कानूनी कार्रवाई करने संबंधी थाना डिवीजन No -6 me कंपलेंट दी और कमिश्नर जालंधर वा डी.जी.पी पंजाब से माग की बजाज कंपनी पर कार्रवाई
जाए और बजाज फाइनेस का लाइसेंस रद किया जाए वा इनके ऊपर कानूनी करवाई की जाए और युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार (बंटी) ने कहा जहां सरकार ने पुरे देश में लॉक डाउन किया है और लॉक डाउन के चलते सरकार ने आदेश दिए थे किसी भी बैंक से उनके लोन की किश्ते नहीं काटी जाएगी लेकिन बजाज ने सरकार के हुक्मो की धज्जिया उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लोगो के पैसे काट लिए और कुछ लोगो के तो चेक तक बाउंस करवा दिए और कुछ लोगो की तो पेनल्टी भी काट ली।
सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की जब पुरे देश पर महामारी पड़ी हुई है और लोग घरो में बैठे है उनके पास खाने को कुछ नहीं उस वक्त बजाज फाइनेंस कंपनी उन्हें तंग कर रही है उनकी किश्ते काट कर और उनके चेक बाउंस करवा और जिन्होंने किस्ते जमा नहीं करवाई उनके अकाउंट से पेनल्टी काट रहे है सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की पुरे देश पर विपत्ति पड़ी है लेकिन बजाज ने तो सारी हदे पार करदी और लोगो के पैसे काट लिए सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की मेरी सरकार से यही अपील है की वो बजाज पर कार्यवाही करे और जो बजाज कंपनी ने सरकार के हुक्मो की धज्जिया उड़ाई है उसके लिए बजाज पर बनती कार्यवाही की जाये और क्युकी ऐसी कम्पनिया हमारे देश में इस महामारी में भी अपना व्यापार करती है और ज़ब कोई विपत्ति अति है तो देश का साथ देने की बजाए अपना ही फ़ायदा सोचती है इसलिए इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये और शिव सेना समाजवादी पंजाब सरकार वा सेंटर सरकार से माग करते है कि बजाज कंपनी का लाइसेंस रद किया जाए और इनपर बनती करवाई की जाए ताकि ऐसी कंपनी कभी भी सरकार के आदेशो की धाजीया ना उड़ा सके।
जाए और बजाज फाइनेस का लाइसेंस रद किया जाए वा इनके ऊपर कानूनी करवाई की जाए और युवा पंजाब प्रधान सुनील कुमार (बंटी) ने कहा जहां सरकार ने पुरे देश में लॉक डाउन किया है और लॉक डाउन के चलते सरकार ने आदेश दिए थे किसी भी बैंक से उनके लोन की किश्ते नहीं काटी जाएगी लेकिन बजाज ने सरकार के हुक्मो की धज्जिया उडाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और लोगो के पैसे काट लिए और कुछ लोगो के तो चेक तक बाउंस करवा दिए और कुछ लोगो की तो पेनल्टी भी काट ली।
सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की जब पुरे देश पर महामारी पड़ी हुई है और लोग घरो में बैठे है उनके पास खाने को कुछ नहीं उस वक्त बजाज फाइनेंस कंपनी उन्हें तंग कर रही है उनकी किश्ते काट कर और उनके चेक बाउंस करवा और जिन्होंने किस्ते जमा नहीं करवाई उनके अकाउंट से पेनल्टी काट रहे है सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की पुरे देश पर विपत्ति पड़ी है लेकिन बजाज ने तो सारी हदे पार करदी और लोगो के पैसे काट लिए सुनील कुमार (बंटी) ने कहा की मेरी सरकार से यही अपील है की वो बजाज पर कार्यवाही करे और जो बजाज कंपनी ने सरकार के हुक्मो की धज्जिया उड़ाई है उसके लिए बजाज पर बनती कार्यवाही की जाये और क्युकी ऐसी कम्पनिया हमारे देश में इस महामारी में भी अपना व्यापार करती है और ज़ब कोई विपत्ति अति है तो देश का साथ देने की बजाए अपना ही फ़ायदा सोचती है इसलिए इन पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाये और शिव सेना समाजवादी पंजाब सरकार वा सेंटर सरकार से माग करते है कि बजाज कंपनी का लाइसेंस रद किया जाए और इनपर बनती करवाई की जाए ताकि ऐसी कंपनी कभी भी सरकार के आदेशो की धाजीया ना उड़ा सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।