अंबाला : अंबाला-जगाधरी हाईवे स्थित महेश नगर में बस में सवारियां भरने को लेकर प्राइवेट बस चालक और उसके साथियों ने रोडवेज ड्राइवर से मारपीट की। मारपीट में हरियाणा रोडवेज की बस चालक को चोटें आई है। यह दोनों बसें कैंट बस स्टैंड से सढौरा की तरफ जा रही थी। इस मामले पर महेश नगर थाना पुलिस ने प्राइवेट बस के कर्मचारियों और उनके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।जानकारी के अनुसार सवारियां बस में बैठाने और आगे निकलने के चलते प्राइवेट बस के चालक और उसके साथियों ने हरियाणा रोडवेज बस के चालक के साथ महेश नगर में बस को रुकवाकर मारपीट की। इस दौरान रोडवेज बस में हरियाणा रोडवेज यूनियन के प्रधान रविंद्र सिंह भी इसी बस में सवार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अंबाला से सैंडोरा जाने वाली मित्तल ट्रांसपोर्ट की प्राइवेट बस के चालक ने कैपिटल सिनेमा से उनकी बस का पीछा शुरू किया तथा अपनी बस को तेज गति से भागते हुए आगे निकल लिया। इसी तरह रोडवेज बस को महेश नगर तक आगे नहीं निकलने दिया।प्राइवेट बस चालक ने अपनी बस आगे बढ़कर रोडवेज बस को रोककर चालक को नीचे उतार कर उस से मारपीट की, जिससे रोडवेज चालक को चोटें आई। हालांकि बस में बैठी सवारियों ने भी प्राइवेट बस चालक से झगड़ा ना करने का अनुरोध किया लेकिन प्राइवेट बस कर्मचारी नहीं माने और उन्होंने रोडवेज बस चालक की पिटाई कर दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।