जालंधर : मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले ब्राह्मणों ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान अभिलक्षय चुघ एवं प्रभाकर से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने कहा कि यह सत्य है कि यदि मजदूर काम नहीं करेगा तो मजदूरी कैसे मिलेगी। किसान खेतीबाड़ी नहीं करेगा तो परिवार को कैसे पालेगा। परिवार व देश के विकास के लिए खेतीबाड़ी, मजदूरी, दुकानदारी, नौकरी आदि करना ही पड़ता है, लेकिन हमें यह भी समझना चाहिए कि दाम के लिए काम अवश्य करें लेकिन मुक्ति के लिए मन से नाम जपते रहें। नाम जपते जपते इसकी आदत पड़ जाएगी और मन लग जाएगा, फिर फल भी अपने आप मिलने लगेगा। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि भजन भी निष्काम भाव से करें और कर्म भी निष्काम भाव होकर करें तो कर्म बंधन से छुटकारा हो जाएगा। जगत में हमेशा धर्मपूर्वक, शुभकर्म पुण्यकर्म ही अपने करने चाहिए। अधर्म से, अशुभ कर्म से और पाप से सदा बचना चाहिए। कोई कितना अशुभ कर्म करता है उसकी ओर ध्यान देने से ज्यादा जरूरत नहीं है। आप अपनी और ध्यान दें मेरे द्वारा कोई अशुभ कर्म न हो। आप अपने मन का मंथन करें कि मुझसे कोई पाप तो नहीं हुआ है। बस इतना मात्र करने से आप अपना कल्याण स्वयं कर लेंगे। उन्होने आखिर में कहा कि सांसारिक दुख से बचने का रास्ता है निष्काम कर्म, जैसा कर्म करोंगे वैसी ही फल मिलेगा।

मां बगलामुखी जयंती उत्सव पर सभी सेवादारों के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए नवजीत भारद्वाज ने कहा कि कोई भी कार्य किसी टीम के बिना संभव नहीं इस सारे मेले को बडी कुशलता से सम्पन्न होने पर सभी सेवादारों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रोहित बहल,बावा जोशी, गुलशन शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, विक्रम भसीन,अशोक शर्मा,राजेश महाजन, अमरेंद्र शर्मा,राघव चढ्ढा, राजेंद्र कत्याल, मधुकर कत्याल, गितेश,श्री गोपाल मालपानी, विक्रांत शर्मा, नीरज पाठक,पंकज उपाध्याय, राकेश प्रभाकर,सौरभ अरोड़ा,अशोक शर्मा, आशीष अग्रवाल,राकी, ओंकार सिंह, दिशांत शर्मा,रोहित भाटिया,अश्विनी शर्मा, संजीव शर्मा,राजेश महाजन, यज्ञ दत्त, मोहित बहल,बावा खन्ना,अजय, किशोर शर्मा, जोगिंदर सिंह,समीर कपूर, समीर चोपड़ा, प्रिंस,दीपक,सुनील जग्गी , पप्पू, पंकज ,अश्विनी शर्मा, पंकज, करन वर्मा, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, लक्की, अशोक शर्मा,प्रिंस, पंकज, प्रवीण सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।