सारण \ सिवान   :  सारण और सिवान  बिहार के  जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 30 से अधिक हो गई है. सिवान जिले में सबसे अधिक मौत भगवानपुर प्रखंड के माघर गांव तथा उसके आसपास के गांवों में हुई है. माघर पंचायत में गत दिवस मिली जानकारी के अनुसार  आठ लोगों की मौत हो चुकी थी. वहीं 12 लोग अस्पताल में  मौत से जूझ रहे थे.

माघर गांव में पहुंची मिले सुर्त्रो से  से पत्ता चला है  कि एक के बाद एक मौत से गांव में हाहाकार मच गया था. लोगों ने पहली बार ऐसा लगातार मौत होते देखा और सुना

इतने बड़े हादसे के बाद ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति भी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना था कि प्रशासन के लापरवाही के कारण माफिया शराब की बिक्री कर रहे है. जिससे आज इतने बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई है.माघर पंचायत के मुखिया मनमोहन मिश्रा ने बताया कि गत  दिवस की सुबह उन्हें सूचना मिली कि गांव के मोहन महतो को आंखों से दिखाई नहीं दे रहा है. सूचना मिलने पर वे मोहन महतो के घर पहुंचे और पूछे कि उसने शराब तो नहीं पी है. इस पर परिजनों ने बताया कि हां शराब पी है. इसके बाद उसे अस्पताल भिजवाया.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।