गुरदास मान की अग्रिम जमानत पर सुनवाई के दौरान कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर हलचल। - Dainik Bhaskar

जालंधर: नकोदर स्थित डेरा बाबा मुराद शाह में मेले के दौरान आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पंजाबी गायक गुरदास मान को अग्रिम जमानत नहीं मिली। मान ने डेरे के गद्दीनशीन रहे लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंशज बताया था। इसके बाद सिख संगठनों ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने का केस दर्ज करा दिया। इस मामले में मान ने जिला एवं सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी।सुनवाई के दौरान सिख संगठनों के वकील परमिंदर सिंह ढींगरा व रविंदर सिंह ने कहा कि मान की बातों से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। इससे सिख संगत में भारी नाराजगी है। मान अगर बाहर रहे तो उससे लोगों की नाराजगी बढ़ सकती है, इसलिए उन्हें जमानत न दी जाए।मान के वकील दर्शन सिंह दयाल ने तर्क दिया कि गुरदास मान ने भूलवश यह बात कह दी। इसके बाद वह हाथ जोड़कर व कान पकड़कर माफी मांग चुके हैं। हालांकि, कोर्टरूम से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की। वहीं, सिख संगठनों के वकील ने इसका विरोध किया कि कानून के हिसाब से इस तरह की माफी मान्य नहीं होती। जिला एवं सेशन कोर्ट में मामले की सुनवाई कल के लिए टाल दी गई। इस दौरान गुरदास मान खुद पेश नहीं हुए, बल्कि उनके वकील ने ही जमानत याचिका दाखिल की।सिख संगठनों ने गुरदास मान के पेशी पर आने के दौरान विरोध का ऐलान किया था। इसे देखते हुए कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर कड़ी सुरक्षा रही। भारी संख्या में पुलिस बल यहां तैनात किया गया था, ताकि कोर्ट की गरिमा को कोई ठेस न पहुंचे। वहीं, मंगलवार सुबह ही सिख संगठनों के सदस्य भी भारी संख्या में कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। हालांकि, गुरदास मान के व्यक्तिगत तौर पर न आने व अग्रिम जमानत पर फैसला न होने की वजह से माहौल शांतिपूर्ण रहा।मान ने नकोदर मेले के आखिरी दिन विवादित टिप्पणी की थी। इसका वीडियो सामने आया तो सिख संगठन नाराज हो गए। उन्होंने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। जब केस दर्ज नहीं हुआ तो जालंधर-दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इसके बाद पुलिस ने मान के खिलाफ थाना नकोदर में IPC की धारा 295A का केस दर्ज कर दिया।इसके बाद डेरा बाबा मुराद शाह समर्थक भी सड़क पर उतरे। उन्होंने मान पर केस दर्ज कराने वाले सिख संगठन नेता परमजीत अकाली पर केस दर्ज करने की मांग की। हालांकि, पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। इसके बाद सिख संगठनों ने सोमवार को मान का पुतला भी फूंका। जिसके बाद आज अग्रिम जमानत पर सुनवाई हुई।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।